उज्जैन। सीईओ जिला पंचायत अंकिता धाकरे ने जनपद पंचायत तराना की ग्राम पंचायत इटावा की सरपंच रेखा बाई पति रामबाबू पाटीदार को सरपंच पद पर रहते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही करने पर तथा पद का दुरूपयोग करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रेखा बाई को 21 नवम्बर तक लिखित में जवाब सीईओ जिला पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।