उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, वन मण्डलाधिकारी, जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, खनिज अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी के रूप में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। शासन के आदेश अनुसार टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक माह में नियमित रूप से की जाना है।
कलेक्टर सिंह ने जानकारी दी कि जिले में गठित टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को दोपहर एक बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि शासन की मंशानुसार संयुक्त रूप से खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना बनाई जा सके।