देवास। जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम प्रचलित है। जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी नियमित रूप से उपस्थित रहकर मतदाता से दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका मिमरोट ने देवास में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा की तथा बीएलओ रजिस्टर एवं अन्य अभिलेख, प्राप्त फार्मा का जानकारी प्राप्त की। प्राप्त हो रहे फार्मों को तत्काल गरूड़ा एप के माध्यम से ऑनलाईन करने एवं मतदाताओं के लिए उपलब्ध वोटर हेल्पलाईन एप का अधिक से अधिक उपयोग करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कर महिला मतदाताओं एवं अन्य अपंजीकृत मतदाताओं के शतप्रतिशत पंजीकरण के निर्देश दिए गए।