देवास। वन परिक्षेत्र देवास अंतर्गत हाटपिपल्या सबरेंज में खबीर की सूचना पर गश्ति के दौरान करनावद से हाटपिपल्या मार्ग पर सागौन सिल्ली लेकर आते हुये महिन्द्रा पीकअप गुड केरियर वाहन की जांच की गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी वन परिक्षेत्र क्षेत्र देवास ने बताया कि जांच करने पर गाड़ी में लगभग 01 लाख रूपये की ईमारती सागौन पाई गई। मौके पर दो आरोपी पर मप्र वनोपज व्यापार अधिनियम एवं जैव विविधता अधिनियम, जैव विविधता संरक्षण और पोषधीय कटाई नियम के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जाकर जांच की जा रही है। जप्त कार्यवाही में राजेंद्र सिंह चुंडावत, अमन मिश्रा, कृष्णा यादव, हिम्मत सिंह चौहान, सुनील रावत, बंटी सरविया, रवि प्रकाश तिवारी, संतोष जोशी, राहुल धाकड़, राजेश शर्मा, पवन धुर्वे शामिल थे।