नीमच। जिला पंचायत नीमच के सीईओ गुरुप्रसाद ने गत दिवस महिला बाल विकास विभाग के सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना,लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम, पोषण पुनर्वास केंद्र, केंद्र वार हितग्राहियों का पंजीयन, फ्रेंडली पंचायत की प्रगति आदि योजनाओं की योजनावार विस्तार से समीक्षा की एवं 30 नवंबर तक समस्त योजनाओं में 70 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।