नीमच। जिले में निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से आगामी एक-दो दिन में लगने वाली यूरिया रेक से किसानों को सुलभता से विभागीय, राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में खाद उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के यहां शासकीय अधिकारी, कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। अपर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जारी आदेशानुसार कुकडेश्वर में मालवीय फर्टीलाईजर पर पटवारी बंशीलाल मांदरिया एवं पटवा एजेंसी कुकडेश्वर पर पटवारी प्रकाशचंद मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त शासकीय अधिकारी, कर्मचारी नियत निजी विक्रेता की दुकान पर उपस्थित होकर किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक विक्रय करना सुनिचित करेंगे।
इसी तरह पटवा ट्रेडर्स मनासा पर पटवारी शुभम मित्तल, श्रीराम खाद भण्डार मनासा पर पटवारी फिरोज खान एवं तिरूपति बीज भण्डार मनासा पर विशाल शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।