नीमच। माननीय हाईकोर्ट के आदेश व पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह वर्मा के निर्देशन में यातायत विभाग द्वारा अवैध ऑटो के विरुद्ध यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत द्वारा चालानी कार्रवाई कर ऑटो जब्त किए गए। जिन ऑटो चालकों के पास परमिट नहीं है और वह शहर में परिवहन कर रहे हैं ऐसे करीब 15 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब उन पर न्यायालय द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यातायत पुलिस का यह अभियान आगामी 7 दिनों तक जारी रहेगा।