नीमच। सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय नीमच में आज नगर पालिका के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता झांसी की रानी लक्ष्मी बाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुई। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया। रांगोली, वाटर कलर, वॉल पेंटिंग एवं फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिताओं ने छात्राओं ने उमंग और जोश के साथ हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता में छात्राओं ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं इंदिरा गांधी का रूप धारण किया। छात्राओं द्वारा बनाई गई रांगोली एवं पेंटिंग को देखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। छात्राओं ने इस अवसर पर अपनी कला की शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम में करीब 250 छात्राएं सम्मिलित हुई। इस अवसर पर प्राचार्य किशोर जैन स्कूल के स्टॉफ नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।