नीमच। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु से अधिक के नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने, मतदाता सूची में संशोधन एवं त्रुटि सुधार के लिए बीएलओ द्वारा निर्धारित प्रारूप में दावे आपत्तियां प्राप्त की जा रही है. एडीएम नेहा मीना ने शनिवार को नीमच शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के तहत दावे आपत्ति प्राप्त करने के कार्य का जायजा लिया और बीएलओ को आवश्यक निर्देश भी दिए।