नीमच। एसडीम मनासा पवन बारिया द्वारा शनिवार को धाकड़खेड़ी एवं टामोटी में बालक छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। उपस्थित बच्चों से आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे भोजन, पेयजल, पढ़ने के लिए किताबें, बिस्तर, शौचालय आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने छात्रावास परिसर में पर्याप्त साफ सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिये।