REPORT : अनुविभागीय अधिकारी ने किया सहकारी सोसायटियों का औचक निरीक्षण, मौके पर पहुंची देखी व्यवस्थाएं और दिए निर्देश, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
Share On:-
मनासा। नगर में सहकारी सोसाइटियों अल्हेड़, भाटखेड़ी एवं पड़दा का औचक निरीक्षण किया गया। खाद यूरिया वितरण का सत्यापन प्रदाय किय गए किसानों की सूची से किया गया। सोसाइटी में पंजीकृत सभी किसानों को उचित मात्रा में पर्याप्त खाद उपलब्ध हो इसके निर्देश गए।