मनासा। नीमच पुलिस अधीक्षक एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
वहीं यातायात जागरूकता अभियान के तहत मनासा थाना पुलिस ने शनिवार को देर शाम थाने के सामने यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इसी के तहत दुपहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट देख रोककर समझाइश दी। साथ ही दो ई चालान बनाकर 500 रुपये का जुर्माना वसूला। वहीं रोड पर निकलते समय वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने की सलाह दी।