मनोहर थाना । पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनेठ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गजवाड़ा में शनिवार को अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, एसएमसी के सदस्यों तथा शिक्षकों ने भाग लिया।
प्रधानाध्यापक रंगलाल मीना ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने, घर पर बच्चों को पढ़ाई का माहौल देने, बच्चों का सहयोग करने, छात्रों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने व स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी दी तथा आगामी समय में और अच्छे प्रयास करने की बात कही।
बैठक में गतिविधि आधारित शिक्षण के बारे में वार्ता हुई तथा कोरोना काल में विद्यार्थियों की शिक्षा में रहे लर्निंग गैप को रिकवर करने के लिए विभाग द्वारा संचालित राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत तैयार किए गए हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड के बारे में चर्चा हुई। अभिभावकों की जिज्ञासा का जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा फीडबैक लिया गया। साथ ही योगात्मक आंकलन की प्रगति भी साझा की गई। विद्यालय की विद्यार्थियों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति, गृहकार्य एवं नियमित अध्ययन में अभिभावकों के सहयोग के संबंध में जागरूकता का दिया। विद्यालय में पेयजल की गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए वार्ता हुई।
बैठक में अभिभावक नेमीचंद लोधा, रामकल्याण सेन, एसएमसी अध्यक्ष हरकचंद लोधा रामबिलास लोधा, पुष्पा बाई एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे।