BREAKING NEWS
BIG NEWS: नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में भादवि बीज पर.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही सुशीला देवी गोयल, परिवार में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : कृषि उपज मंडी समिति मनासा में सोमवार को.. <<     REPORT : सलसलाई थाने में पत्रकार से बदसलूकी का.. <<     BIG NEWS : नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     NEWS : तेजा दशमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आदिवासी भील सेवा संगठन के चुनाव में.. <<     KHABAR : भादवा बीज को इस बार 73 वां मेला रहा ऐतिहासिक.. <<     NEWS : हर्षाेल्लास से निकाली बाबा रामदेव की.. <<     BIG NEWS : हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के.. <<     NEWS : हाईवे पर डकैती का वांछित आरोपी गिरफ्तार,.. <<     KHABAR : पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से.. <<     BIG NEWS : चितौडगढ थाना पुजिस और रवि बाछडा की गैंग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 20, 2022, 3:02 pm
REPORT : कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश, पढ़े खबर 

Share On:-

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने आज ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षणदृ 2023 के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। वही इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर जैन ने ग्राम सुनेरा, तुहेड़िया एवं अभयपुर का भ्रमण किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव, तहसीलदार सुनील जायसवाल भी मौजूद थे।


कलेक्टर जैन ने ग्राम सुनेरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 97 के बीएलओ जसपाल इक्का, मतदान केन्द्र क्रमांक 99 की बीएलओ साजिदा वारसी, तुहेड़िया के मतदान केन्द्र क्रमांक 96 के बीएलओ नरेन्द्र गोठवाल, अभयपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 72 के बीएलओ लक्ष्मीनारायण नागर एवं 73 के बीएलओ गौरीशंकर सक्सेना से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण-2023 के तहत आज लगाए गए विशेष शिविर में किये गये कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जेन्डर रेशों के मुताबिक वर्तमान में मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या कम है, इसलिये सभी बीएलओ मतदाता सूची लेकर घर-घर जाएं और मतदाताओं का मिलान करें तथा नए मतदाता पाए जाने पर उनका नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण जनों से भी चर्चा की और उन्हें बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष में चार बार अर्थात 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकते हैं। अतः पात्र युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

इसी तरह कलेक्टर ने इन ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में शेष बचे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। इसके लिए पंचायत सचिव लोगों को घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुलवाएं। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाना है। उल्लेखनीय है कि ग्राम सुनेरा में कुल 4049 कार्ड बनाए जाने थे, जिनमें से अब 762 कार्ड बनाए जाना शेष हैं। इसी तरह ग्राम तुहेड़िया में कुल 723 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने थे, जिनमें से 266 लोगों के कार्ड बनाए जाना शेष है। ग्राम अभयपुर में कुल 1723 आयुष्मान कार्ड बनाए जाना थे, जिसमें से 401 कार्ड बनाए जाना शेष है। ग्राम अभयपुर में सरपंच जितेन्द्र पाटीदार भी उपस्थित थे। ग्राम तुहेड़िया में सरपंच पिपलौदा सपना खण्डेलवाल ने कलेक्टर का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। साथ ही सरपंच ने अवगत कराया कि पिपलोदा ग्राम पंचायत सचिव रामप्रसाद मण्डोर ग्राम पंचायत कार्यालय समय पर नहीं खोलते हैं और न ही वे नियमित रूप से पंचायत में आ रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में बने पेयजल यूनिट का भी निरीक्षण किया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE