शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने आज मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों के निराकरण पर गंभीरता से ध्यान दें और संतुष्टि के साथ निराकरण कराएं। इस मौके पर विशेष रूप से 50 एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, लोक सेवा प्रबंधक आशय श्रीवास्तव, तहसीलदार सुनील जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, डीपीसी राजेन्द्र शिप्रे, पिछड़ा वर्ग सहायक संचालक अर्जुन मालवीय, श्रम पदाधिकारी आरजी रजक, महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक नीलम चौहान, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, उपसंचालक कृषि केएस यादव, नगरपालिका सीएमओ राकेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।