नीमच। पुलिस ने मछली का अवैध परिवहन करने वाले दो आरोपितों को पकड़ा है। आरोपितों के कब्जे से एक मारूति वैन व 2 क्विंटल मछली जब्त की है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है।
कैंट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति अवैध तरीके से एक मारूति वैन में मछलियां भरकर ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी एक्शन में आए और कार्रवाई के लिए तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। जब पुलिस अधिकारियों ने आंबेडकर कॉलोनी पहुंचकर मारूति वैन की तलाशी ली तो उसमें करीब 2 क्विंटल मछलियां भरी मिली। इन मछलियों के संबंध में आरोपी पुलिस को सही से जवाब नहीं दे सकें। इस पर पुलिस ने मारूति वैन व अवैध मछलियों को जब्त कर आरोपितों को पकड़ा है। आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार वे नीमच किसी को माल देने आए थे।