देवास। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास ने बताया कि देवास जिले में वर्ष 2020 से 2022 की पासआउट महिला आवेदकों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास में 22 नवम्बर को सुबह 10 बजे से सनफार्मा कम्पनी द्वारा महिला आवेदकों के लिए अप्रेंटिंसशिप ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। अप्रेंटिंसशिप ड्राईव में शामिल होने के लिए आवेदक पंजीयन कर सकते है। अप्रेंटिंसशिप ड्राईव में 2020 से 2022 की पासआउट महिला आवेदक शामिल हो सकती है।
अप्रेंटिंसशिप ड्राईव में एओसीपी/फिटर/मशीनिष्ट/इलेक्ट्रीशियन/टर्नर अन्य डिप्लोमा डीफार्मा/मैकेनिक में आईटीआई पास, बीएससी/बीएससी बायोटेक/बीएससी फार्मा/बीएससी माइक्रो(केमिस्ट्री मेनडेटरी) में स्नातक, बायोटेक/केमिस्ट्री/बॉयो साइंस/फार्मा में एमएससी तथा बीफार्मा पास महिला आवेदक शामिल हो सकते है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास में सम्पर्क कर सकते है।