देवास। नशा मुक्ति अभियान के तहत सिंगावदा में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम में बताया गया कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है। नशे का संपूर्ण समाज सहित महिलाओं पर दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। नशे की लत से लोगों को दूर करने के लिये समाज में लोगों को जागरूक करने के उद्देष्य से शिक्षिका रत्नादास मेडम द्वारा निर्देशित नशामुक्ति नुक्कड नाटिका और सोशल मीडिया का सही उपयोग विषय पर प्रभावी मंचन स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार जादू और तंत्र क्रिया द्वारा लोगों को भ्रमित कर चमत्कारी ढंग से इलाज करने से होने वाली हानि और जादू का विज्ञान से संबंद्ध प्रदर्शित करने के लिये जादू नहीं विज्ञान पर नाटिका की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में 12वीं कक्षा की छात्रा बबली सिंह द्वारा जिले में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने पर मनोरमा देवी शर्मा द्वारा आगामी शिक्षा जारी रखने के लिये लेपटाप भेंट किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित थीं।