मनासा। दिनांक 20 नवंबर 2022 रविवार को मध्य प्रदेश पेंशनर समाज तहसील शाखा मनासा की कार्यकारिणी की एक बैठक कन्या मिडिल स्कूल मनासा में आयोजित की गई।
उक्त मीटिंग में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पेंशनरों के प्रति उचित मांगों को अनदेखा किया जाने पर सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त किया और मध्य प्रदेश शासन से छठवें वेतनमान के 32 प्रतिशत का एरियर एवं सातवें वेतनमान में 27 माह एरियर की मांग करते हुए 6 प्रतिशत महंगाई राहत एवं आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने हेतु मांग की गई एवं माह दिसंबर 2022 में प्रतिवर्ष अनुसार वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
उपरोक्त बैठक में सचिव हरिनारायण नंदवाना, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र कुमावत, उपाध्यक्ष बापूलाल रावत, बी एल बंधु, रामायण राठौर, रमेशचंद नागदा, जगदीश चंद्र शर्मा, श्याम सालवी, अमृतराम मालवीय, रमेशचंद्र सोनी, उदयराम मालवीय एवं सदस्यगण उपस्थित थे।