मनासा। ग्राम पंचायत देथल में दिनांक 20 नवंबर को आवास दिवस के अवसर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य के रूप में जनपद सीईओ डी एस मशराम, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल सिंह दांगी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि परमेश्वर, सरपंच दिलीप नागदा, सचिव घनश्याम रावत, सहायक सचिव मन्नालाल पुरोहित उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश कराया। इस दौरान गांव के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे।