नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए, कि शासन निर्देशानुसार जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उन योजनाओं में आपसी तालमेल का अभाव न रहे तथा जिलेमें जिन योजनओं में एकिक़ृत कार्ययोजना तैयार कर जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उनकी लक्ष्यपूर्ति शतप्रतिशत समय सीमा में की जाए। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले के पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग, उघानिकी विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बैठक में पशुचिकित्सा विभाग एनएआईपी-4 ऑनलाईन प्रगति कम होने पर, दो दिवस प्रगति बढाने के निर्देश दिए तथा सबसे कम प्रगति वाले एव्हीएफओ एस.एल.चौहान एवं नवीन साखला को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्दश पशुपालन विभाग को दिए।
उन्होने निर्देश दिए कि पशु बीमा, एनएलएम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, हितग्राही मूलक योजना, तथा मनरेगा से संचालित गौशाला में एव्हीएफओ का निरंतर भ्रमण हो। लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित नलजल योजनाओं के सुधार, मरम्मत, अनुरक्षण, संधारण के कार्य का सरपंच सचिव से अनुबंध करवाए जाकर योजनाएं शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश सीईओ जनपद एवं पीएचई विभाग को दिए गए। जिला पंचायत सीईओं ने जल स्तर नीचे जाने वाले नलकूपों में हाइड्रोफेक्चरींग का कार्य एवं टूटे फूटे प्लेटफार्म के स्थान पर नवीन प्लेट फार्म निर्माण का कार्य लक्ष्य अनुसार शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। श्रम विभाग को निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री मानधन योजना के शिविरों का कैलेण्डर तैयार कर कैम्प लगाये, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ श्रमिको को मिल सके।
बैठक में अतिरिक्त सीईओ अरविंद डमोर, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.सेवा आर.जी.गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लो.स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोहर पाटीदार, प्रभारी उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ.के.के शर्मा, खण्ड पशु चिकित्सा डॉ.राजेश पाटीदार, जनपद सीईओ नीमच, जावद, मनासा एवं सहायंक यंत्री, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।