खरगोन। शहर के सीता मंगल भवन परिसर में जिला विद्युत कर्मचारी सहकारी साख संस्था के चुनाव आयोजित किए गए। यह चुनाव एलएन मालवीय के नेतृत्व में लगातार पांचवी बार सभी 11 पदों पर निमाड़ी एकता पेनल के सदस्य चुने गए। जीत के बाद संस्था सदस्यों ने विजेता पदाधिकारियों को पुष्पमालाएं पहनाकर मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी। इसके बाद जमकर आतिशबाजी की ओर ढोल-ताशों के साथ विजयी जुलूस निकाला गया जो सितामंगल भवन से मुख्य मार्ग से गुजरा और कार्यालय पहुंचा। निमाड़ी पेनल के एलएन मालवीय, राजेंद्र गीते, एफएस खान ने बताया कि करीब 40 साल पुरानी संस्था में पारदर्शिता के लिए हर 5 साल में चुनाव प्रक्रिया अपनाई जाती है। संस्था के 915 सदस्यों में से 640 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।