मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा को थाईलैण्ड के बैंकाक में एशियाई टेबल टेनिस कप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मानिका ने पहली भारतीय खिलाड़ी के रूप में एशियाई टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुँच कर इतिहास रचा। उनकी उपलब्धि सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री चौहान ने मानिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।