चित्तौड़गढ़। राजस्व मंत्री रामलाल जाट 22 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 9.30 बजे भीलवाड़ा से प्रस्थान कर 10.30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। राजस्व मंत्री यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ स्व. इन्दिरा गांधी व स्व. राजीव गांधी की प्रतिमाओं का अनावरण एवं विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकापर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे। राजस्व मंत्री रामलाल जाट दोपहर 1 बजे चित्तौड़गढ़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।