भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में इंदौर के ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर इंदौर में 22 नवंबर को स्टार्टअप पॉलिसी के तहत 10 कॉमर्स कम्पनियों के साथ एमओयू किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे।
मंत्री सखलेचा ने बताया कि प्रदेश में स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई को सक्षम बनाने के लिए राज्य शासन की नीतियों से अनुकूल वातावरण का निर्माण हुआ है। अब प्रदेश में इस अनुकूल वातावरण का लाभ उठाते हुए एक बेहतर इको सिस्टम बनना प्रारंभ हुआ है।
सखलेचा ने कहा कि स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई से जुड़ी या उनके लिये कार्य कर रही संस्थाओं का सहयोग लिये जाने के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण पहल है। एमओयू करने वाले संस्थाओं में ओएनडीसी यानि ओपन नेटवर्क फार डिजिटल भारत सरकार की संस्था है, जिसके साथ करार किया जाएगा, यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की एक खास पहल है। ओएनडीसी ओपन प्रोटोकॉल पर आधारित एक नेटवर्क है और यह मोबिलिटी, किराना, फूड ऑर्डर और डिलीवरी, होटल बुकिंग और यात्रा जैसे क्षेत्रों में स्थानीय व्यवसाय को मंच प्रदान करता है।
सखेलचा ने बताया कि इस एमओयू से स्टार्टअप के लिए नए अवसर पैदा होंगे। इन समझौतों से डिजिटल एकाधिकार पर अंकुश के साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों और छोटे व्यापारियों को सपोर्ट मिलेगा। अब स्टार्टअप मजबूती से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होंगे, जिनसे उनके व्यापार को मदद मिलेगी।
22 नवंबर को ही द्वितीय सत्र में एक कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी, जिसमें ओएनडीसी प्रदेश के एमएसएमई तथा स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय स्तर पर लाभ लेने के संबंध में सहयोग करेगा। कार्यशाला में ओएनडीसी नेटवर्क पर संबंधित बाजार सहभागियों को शामिल करने की सुविधा प्रदान करेगा।