नीमच। नए थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने नीमच कैंट थाना पर अपना प्रभार संभाल लिया है। चार्ज लेते ही योगेंद्र सिंह ने शहर की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। नए थाना प्रभारी की मुख्य प्राथमिकता शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना एवं महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं की रोकथाम रहेगी।
उन्होंने बताया कि शहर में आम जनता सबसे ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था से परेशानी होती है। शहर के मुख्य बाजारों में दुकानों का सामान बाहर तक लगा रहता है। लोग गाड़ियां अव्यवस्थित तरीके से लगाते हैं। नया बाजार एवं अन्य बाजारों की अस्त व्यस्त व्यवस्था को दुरुस्त करने के काम को अहमियत दी जाएगी। मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चौकस निगाहें रहेगी। दुकानदारों की मीटिंग लेकर कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए। जिससे शहर में होने वाली कोई भी वारदात का आसानी से पता लगाया जा सके।
खासतौर पर चैन स्नैचिंग के मामले बहुत संवेदनशील है इसे लेकर टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि महिलाओं के साथ होने वाली अपराध की घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। चैन स्नैचिंग की पहले जो वारदात हुई है उसका खुलासा करना और भविष्य में इस प्रकार की वारदातों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे।