चित्तौड़गढ़। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला 21 नवम्बर सोमवार को रात्रि 10.30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 22 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 4 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। शिक्षा मंत्री यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला रात्रि 11.10 बजे चित्तौड़गढ़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।