नीमच। माननीय हाईकोर्ट के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह वर्मा के निर्देशन में यातायत पुलिस विभाग द्वारा शहर में हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एक साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग पॉइंट्स लगाकर लगातार वाहनों पर चालानी कार्यवाई की जा रही है।
जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर भी निरन्तर कार्यवाही की जा रही हैं तो वही शहर में बिना कागजात के दौड़ रहे अवैध ऑटो के विरुद्ध यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत द्वारा चालानी कार्रवाई कर ऑटो जब्त किए जा रहे हैं। जिन ऑटो चालकों के पास बीमा फिटनेस परमिट नहीं है ऐसे करीब अभी तक 20 ऑटो जप्त कर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। जिन्हें न्यायालय पेश किया जाकर न्यायाधीश द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।