नीमच। कॉस्मोस मेनपॉवर प्रायवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात व्दारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मनासा में 26 नवम्बर 2022 शनिवार को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट ड्राईव का अयोजित किया जाएगा। आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि इसमें 10 वीं, 12 वीं और आईटीआई उत्तीर्ण, आयु 18 से 26 वर्ष के पुरूष, महिला भाग ले सकते है। इच्छुक आवेदक को इंटरव्यू के समय मूल मार्कशीट और शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वैक्सीन प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, फोटो पांच लाना अनिवार्य है। सभी डाक्यूमेंट की जिरोक्स कॉपी के दो सेट साथ लायें। मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा।