मन्दसौर। पुलिस लाइन में विधि विधान से भेरू बाउजी की स्थापना की गई। लाइन इंचार्ज शमीम राणा ने पूजा अर्चना कर भेरू भाउजी की स्थापना की। पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ भेरू भाऊजी की प्रतिमा का शुद्धि करण किया। हवन में घी की आहुतियां दी। हवन के बाद सभी भेरू बाउजी की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजनिया, शहर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी सहित सभी पुलिसकर्मी और विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।