नीमच। आज दिनांक 21 नवंबर को नगर पालिका नीमच के कांग्रेस समर्थित पार्षदों का एक दल कलेक्टर से मिला और एक शिकायती आवेदन दिया।
आवेदन देते हुए कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को बताया कि दिनांक 18 नवंबर 2022 को हुई परिषद सम्मलेन में उस दिनांक को परिषद संचालित की गई जिसमें किसी भी प्रकार से किसी भी विषय को पूर्ण रूप से पता नही किया गया एवं ना किसी भी विषय पर चर्चा हुई, और ना ही किसी भी पार्ट पर चर्चा हुई। मात्र 1 मिनट में परिषद संचालित होकर समाप्त हो गई। जिसमें कुल विषय 55 थे जिसे पढ़ने में भी कम से कम 55 मिनट लगते है परन्तु मात्र 11 मिनट में परिषद समाप्त हो गई।
आगे बताया कि जिसमें परिषद में किसी भी प्रस्ताव पर किसी भी प्रकार का बहुमत नियमानुसार सिद्ध नहीं किया गया, जिसकी विडीयो रिकार्डिंग एवं अखबार की प्रतियां इस बात की सबुत है। किसी प्रस्ताव मे कोई बहुमत नहीं पारित कर पास किया गया। जबकि नियमानुसार परिषद के विषयों पर पार्षदों से चर्चा कर पास किये जाते हैं, किन्तु अध्यक्ष ने नियम के विरुध्द परिषद को संचालित कर समाप्त कर दी गई। इसलिए उक्त परिषद सम्मेलन नियम के विरूद्ध होने की वजह से निरस्त किया जाए।