नीमच। जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनांक 21 नवंबर 2022 को जिले में संचालित विशेष अभियान अवैध ऑटो बिना परमिट के अतंर्गत वाहन चैकिंग के दौरान दिनांक 20 नवंबर 2022 को जप्त शुदा 02 ऑटो बिना परमिट के प्रकरण बनाकर न्यायायल में पेश किये गये।
जिसमेें न्यायालय द्वारा ऑटो क्रमांक एमपी 44 आर 0630 के चालक फिरोज पिता जीमल जाति मुसलमान उम्र 24 साल नि नीमच, ऑटो क्रमांक एमपी 44 आर 0602 के चालक रईश पिता कय्युम मुसलमान उम्र 32 साल नि बघाना को 10,000-10,000 रूपये के मान से कुल 20,000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किये गये। विशेष अभियान अवैध ऑटो बिना परमिट के अतंर्गत कार्यवाई निरंतर जारी रहेगी।
वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालको के विरूद्ध कुल 08 चालान बनाये जाकर समन राशी 4000 रूपये वसूल की गई।
नोट- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा अपने वाहन के समस्त कागजात को चालु हालत में रखे अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाई की जा सकती है।