आगर मालवा। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज 22 नवम्बर को एक दिवसीय जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री कुलस्ते इन्दौर से प्रस्थान कर शाम 05ः30 बजे नलखेड़ा पहुंचेंगे। जहां माँ बगुलामुखी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मंत्री कुलस्ते नलखेड़ा से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।