आगर मालवा। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह 21 से 27 नवम्बर के मध्य चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। सप्ताह के दौरान जिले के प्रत्येक नवजात शिशुओं को संस्था एवं समुदाय में गुणवत्ता पूर्ण देखभाल के साथ-साथ विकासात्मक स्वास्थ सेवाएं प्रदाय की जाएगी। ऐसे नवजात शिशु जिनका जन्म समयपूर्व हुआ है और कम वजन के हो को गहन चिकित्सा इकाई में रखकर उपचार किया जाएगा तथा डिस्चार्ज उपरान्त निरन्तर फालोअप किया जाएगा।
राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय द्वारा एसएनसीयू वार्ड से शुभारम्भ किया गया। एसएनसीयू वार्ड इन्चार्ज डॉ. राहुल सेठिया द्वारा सप्ताह के प्रथम दिवस 100 नवजात शिशुओं को फालोअप किया गया एंव वार्ड के नर्सिंग इन्चार्ज रश्मि राजमीरे, नर्सिंग अॅाफिसर राखी कुरवे, डोली मरसकुले, लक्ष्मी भुज्ज, अलका आरोट ने जिला चिकित्सालय में रांगोली बनाकर नवजात को केसे सुरक्षित रखना, बोतल से दुध न पिलाना, छः माह तक माँ का ही दुध पिलाना, कंगारू मदर की प्रक्रिया अपनाना एंव शिशुओं में पौष्टिक आहार के बारे में संदेश दिए।