देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जल जीवन मिशन में किये जा रहे कार्याे की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन अभियान में किये जा रहे कार्याे को कार्य जल्द से जल्द एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें। जिन गांवों में जल जीवन मिशन में नल के माध्यम से जल का वितरण हो रहा है। वहां इस बात का विशेष ध्यान रखे कि पानी व्यर्थ न बहे। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करें। कलेक्टर गुप्ता ने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त नवीन एकल योजना संबंधी जानकारी ली। जल जीवन मिशन अंतर्गत की जा रही योजनाओं की जानकारी तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के कार्य की एजेंसी वार जानकारी लेकर समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 06 विकासखण्ड है। जिसमें कुल 1051 ग्राम है। जिले में देवास उपखंड में 220, सोनकच्छ उपखंड में 128, टोंकखुर्द में 106, बागली में 271, कन्नौद उपखंड में 159 तथा खातेगांव में 167 ग्राम है। जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल स्वीकृत गांव की संख्या 443 है। जिले में अब तक 113 गांवो में जल जीवन मिशन योजना पूर्ण हो चुकी है तथा 254 गांव में योजना प्रगतिरत है। जिले में आईएमआईएस अनुसरा कुल परिवारों की संख्या 2 लाख 48 हजार 759 है। घरेलू नल कनेक्शनों की संख्या 1 लाख 16 हजार 159 है।