उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन के खाली कोच में रविवार रात लगी आग की जांच रेलवे ने शुरू की है। देर रात ही डीआरएम सहित अन्य अधिकारी उज्जैन पहुंच गए थे। सोमवार को एफएसएल अधिकारी डा. प्रीति गायकवाड़ को भी बुलाया गया था। पता चला कि शार्ट-सर्किट से ट्रेन में आग नहीं लगी है। कोच की बैटरियां सुरक्षित मिली हैं, वहीं ट्रेन में कहीं से भी कोई पावर सप्लाय नहीं हो रहा था। बदमाशों द्वारा आगजनी किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
प्लेटफार्म नंबर आठ पर रविवार रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक खड़ा किया गया था। इंजन हटा लिया गया था और ट्रेन के सभी कोच के दरवाजे तथा खिड़की को बंद कर दिया गया था। बिजली सप्लाय भी बंद कर दिया गया था। रात करीब 10 बजकर 55 मिनट पर एक एमआर अजीम परवेज खान ने कोच में आग लगी देखकर दमकलकर्मियों को फोन किया था। इसके बाद आग पर काबू पाया गया था।
डीआरएम ने रात को ही दिए जांच के आदेश-
रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने रविवार रात को आग लगने के बाद हाई लेवल कमेटी को जांच के आदेश दिए थे। रात को ही एडीआरएम अशफाक अहमद व अन्य अधिकारी उज्जैन पहुंच गए थे। रातभर अधिकारियों ने कारणों की जांच की। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए थे।