रतलाम। शासकीय मेडिकल कालेज में डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम की नियुक्ति के विरोध में कालेज में कार्यरत सभी चिकित्सा शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। आज मंगलवार को स्टाफ ने काला दिवस मनाकर काम बंद रखा।
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष डा. प्रवीणसिंह बघेल, सह सचिव डा प्रफुल्ल सोनगरा, डा. देवेंद्र नरगावे आदि द्वारा डीन के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के सभी 13 कालेजों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के विरोध में आज मंगलवार को सभी चिकित्सक, चिकित्सीय, गैर चिकित्सीय शैक्षणिक व कार्यालयीन कार्य बंद रखे गए हैं।