नीमच। नीमच केंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने चार्ज लेते ही अपने एक्शन प्लान पर अमल करना शुरू कर दिया है। आज वे यातायत थाना प्रभारी मोहन भर्रावत के साथ मय दलबल के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निकल पड़े।
उन्होंने बोहरा बाजार से लेकर नया बाजार तक एवं शहर के मुख्य मार्ग के अतिक्रमण पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी। दुकान के बाहर लगे सामान और बोर्ड वगैरा हटवाए। साथ ही जो ठेला गाड़ी और गुमटियां मार्ग पर लगी है उन्हें हटाने के साथ ही सख्त चेतावनी भी दी।
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि शहर की में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। सामान दुकान की निर्धारित सीमा तक ही रखें। यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत ने कहा कि शहर की आम जनता को पार्किंग व्यवस्था को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में नगर पालिका की टीम को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।