नीमच। वार्ड नंबर 20 प्रताप वार्ड में आज 29 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित होने वाले प्रस्तावित सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, लोक निर्माण विभाग के सभापति मनोहर मोटवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा एवं पार्षद रानी साबिर मसूदी मंचासीन रहे। इस अवसर पर वार्डवासियों और पार्षदों ने अतिथियों का पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
सीसी रोड का निर्माण सैफी मोहल्ला फजलुर्रहमान हॉस्पिटल वाली गली और आंजना कांपलेक्स में होना प्रस्तावित है। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि शहर में जहां भी विकास कार्य की आवश्यकता है वहां नगरपालिका और मैं स्वयं पूरी तत्परता से अपनी भूमिका निभाने को तैयार है।
पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम इस ओर इशारा करता है कि दलगत राजनीति से उपर उठकर शहर का समान रूप से विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संतोष चोपड़ा, मनोहर मोटवानी एवं छाया जायसवाल ने भी संबोधित किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वार्ड के रहवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बौहरा बाजार के बाहर टेपर को सुव्यवस्थित करना विशेष रूप से शामिल है, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है। यहां की पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी बौहरा बाजार के दुकानदारों ने ज्ञापन में अपनी मांग रखी।
इस अवसर पर जलकल सभापति छाया जायसवाल, किरण शर्मा, रूपेंद्र लोक्ष, तालिब चोपड़ा, पारस सोनी, हरगोविंद दीवान, भरत अहीर, आलोक सोनी एवं वार्ड वासी मौजूद रहे। संचालन हाजी साबिर मसूदी ने किया।