उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले में खाद वितरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि खाद वितरण के दौरान किसान अनावश्यक रूप से परेशान न हो। सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार का अफरा-तफरी का माहौल निर्मित न हो। किसान अनावश्यक लाइन में न लगे। खाद वितरण के दौरान टोकन व्यवस्था को पुख्ता किया जाये। खाद वितरण में यदि और सोसायटी को जोड़ना हो तो सम्बन्धित एसडीएम इस बारे में जानकारी उपलब्ध करायें।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि सीमांकन के मामलों में बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इनका निराकरण तेज गति से किया जाये। कलेक्टर द्वारा अंगारेश्वर में हाउसिंग बोर्ड के द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि अंगारेश्वर और कालभैरव में पार्किंग स्थल को लेकर उनके द्वारा शीघ्र उक्त दोनों स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा।
बैठक में एडीएम संतोष टैगोर, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।