नीमच। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर के कल्याण संयोजक केप्टन अजय शर्मा 29 नवम्बर एवं एक दिसम्बर 2022 को नीमच जिले के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के भेंटकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। केप्टन अजय शर्मा 29 नवम्बर को प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक विश्राम गृह रतनगढ, दोपहर 12 बजे से एक बजे तक विश्राम गृह जावद एवं दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक शहीद पार्क नीमच पर उपलब्ध रहेंगे।
वे एक दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक विश्राम गृह रामपुरा, 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक विश्राम गृह मनासा एवं 1.30 बजे से 2.30 बजे तक नगर परिषद जीरन में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों से भेंटकर समस्याएं सुनेंगे।