चित्तौड़गढ़। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भोपालसागर डॉ ओपी रायपुरिया के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत फलासिया के उप स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी कैंप लगाया गया।
जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक श्याम सिंह चुंडावत द्वारा टीबी के नए व पुराने मरीजों एवं दैनिक ओपीडी वाले मरीजों को टीबी के बारे में कारण, लक्षण व परिणाम एवं इलाज की जानकारी दी गई। साथ ही आपकी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के बारे में बताया गया। इस कैंप में कुल 31 संभावित टीबी के मरीजों की जांच की गई जिसमें से 5 संभावित टीबी के मरीजों का सीबीनाट सैंपल लिया गया।
उक्त कैंप में मरीजों को दिशा निर्देश देने वालों में डॉ राहुल बैरवा, एसटीएलएस केसर सिंह शक्तावत, एलटी भगवानलाल तेली, सीएचओ कुसुम गुर्जर, एएनम सीमा मीणा, आशा लीला पालीवाल, कृष्णा लुहार आदि ने अपनी सेवाएं दी।