BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड.. <<     BIG NEWS : नीमच पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : चना और दालों के दाम में आई गिरावट, डॉलर.. <<     NEWS : पक्षियों के लिए समाज सेवियों ने बांधे.. <<     NEWS : अर्बन बैंक स्टाफ प्रशिक्षण कार्यशाला.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी और मंगलवाड़ रोड़, जब.. <<     NEWS : शहर में खुले नाले दे रहे दुर्घटनाओं को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : महाकाल मंदिर में पंचकोसी यात्रियों के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले जिला दंडाधिकारी.. <<     KHABAR : मनासा की महेश भवन धर्मशाला अधिग्रहित,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG BREAKING : प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के नीमच.. <<     VIDEO NEWS: रतलाम में सीएम मोहन की सभा: कंस से की.. <<     KHABAR : जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला निर्वाचन.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 14, 2022, 11:51 am
KHABAR : स्‍थानीय अरविंद योग शक्तिपीठ आश्रम में 2 सत्रों में सम्‍पन्‍न हुई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जल महोत्‍सव व्‍यवस्‍था बैठक, उपस्थितों को कराया पंचमहाभूत की अवधारणा से अवगत, पढ़े खबर 

Share On:-

उज्जैन। सुमंगलम अभियान अन्‍तर्गत सुजलाम अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जल महोत्‍सव सम्‍मेलन का आयोजन भारत सरकार के सहयोग से दीनदयाल शोध संस्‍थान एवं म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की व्‍यवस्‍था बैठक का आयोजन दो सत्र में स्‍थानीय अरविंद योग शक्तिपीठ आश्रम में किया गया। प्रथम सत्र प्रातः 11.30 से दोपहर 02 बजे प्रशासकीय अधिकारियों के साथ समन्‍वय बैठक में जल महोत्‍सव कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश विभाष उपाध्‍याय उपाध्‍यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा डाला गया। दीनदयाल शोध संस्‍थान के महासचिव अतुल जैन ने पंचमहाभूत की अवधारणा से सभी को परिचित कराया। बैठक में कार्यक्रम की व्‍यवस्‍था संबंधी जानकारी विभागों को दी गई तथा कलेक्‍टर द्वारा व्‍यवस्‍थाओं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

प्रथम सत्र में अभय महाजन, संगठन महासचिव दीनदयाल शोध संस्‍थान, बी.आर. नायडू महानिदेशक, आशीष सिंह कलेक्‍टर उज्‍जैन, कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्‍द्र पाण्‍डेय म.प्र. जन अभियान परिषद, रोशन सिंह आयुक्‍त नगर निगम, अंकिता धाकरे मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संतोष टैगोर ए.डी.एम., संदीप सोनी प्रशासक महाकाल मंदिर एवं समस्‍त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के पश्‍चात कार्यक्रम स्‍थल का अवलोकन भी उपस्थित अधिकारियों ने किया तथा आवश्‍यक निर्देश जारी किये।

द्वितीय सत्र व्‍यवस्‍था बैठक को कैलाश विजयवर्गीय, उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, तीर्थ मेला प्राधिकरण के अध्‍यक्ष माखन सिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, अभय महाजन संगठन महासचिव दीनदयाल शोध संस्‍थान चित्रकूट की मुख्‍य उपस्थिति में प्रारंभ हुई। सम्‍पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुये विभाष उपाध्‍याय द्वारा बताया गया कि 5 दिसम्‍बर से महाकालेश्‍वर मंदिर में चतुर्वेद परायण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। 20 दिसम्‍बर से कला संगम गतिविधि स्‍वामीनारायण आश्रम जिसमें देश-प्रदेश से प्रमुख चित्रकार द्वारा जलतत्‍व पर चित्रांकन तथा स्‍थानीय कलाकारों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे। जल महोत्‍सव में हस्‍तशिल्‍प मेले का आयोजन 24 से 29 दिसम्‍बर तक कार्यक्रम मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल के समीप किया जायेगा तथा 26 दिसम्‍बर को जलागम कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है। जिसमें विभिन्‍न संगठनों द्वारा भी भागीदारी करते हुये प्रदेश के 313 ब्‍लॉकों की नदियों की जल लेकर भी प्रतिनिधि पहुंचेंगे। जल महोत्‍सव का मुख्‍य कार्यक्रम 27 से 29 दिसम्‍बर तक मालगुडी डेज वेडिंग डेस्टिनेशन एण्‍ड रिसोर्ट में होगा। जिसमें देश-विदेश से जल विशेषज्ञ भाग लेंगे। बैठक को कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हेतु कहा कि पंचमहाभूत में जलतत्‍व के इस महोत्‍सव में सभी कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से लगे। इसके माध्‍यम से विश्‍व को ग्‍लोबल वार्मिंग कम करने हेतु सनातन पद्धति की जानकारी प्राप्‍त होगी।

बहादुर सिंह बोरमुंडला, विवेक जोशी, इकबाल सिंह गांधी, अनिल जैन कालूहेड़ा, विशाल राजोरिया, मोहन जायसवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप पाण्‍डेय, सोनू गेहलोत, शिवेन्‍द्र तिवारी, ओम जैन, रजत मेहता, राजेन्‍द्र शर्मा गुरूजी, जगदीश पांचाल, धनंजय शर्मा, संजीव सिंह, अनिल शिंदे, अमित श्रीवास्‍तव आदि उपस्थित रहे।
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE