चित्तौड़गढ़। भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कुंभानगर क्षेत्र के चित्रांगदा मौर्य शक्ति केंद्र बूथ संख्या 126, 127, 130, 131, 132, 135 की बैठक नगर अध्यक्ष सागर सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने एवं केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया। शक्ति केंद्र की इस बैठक में अनिल ईनाणी, छोटू सिंह शेखावत, आशा पोखरना, रामबक्स कीर, चंचल राव, दीपक नाहर, मिहिर बाघमार, पार्षद शिव शर्मा शांति लाल जाट, शंकर कीर देवेंद्र पाल सिंह, शंकर सिंह, अविनाश शर्मा, नरेंद्र सिंह गौड़, विजय मेनारिया आशीष शर्मा, लक्ष्मण कीर मोहन कीर अंबालाल, दीपक कीर, कान्हा कीर, भगवान चेचानी, धर्मेंद्र शर्मा, सूर्यभान सिंह, समरथ सिंह, सीताबाई, प्राण वल्लभ, आदित्य शर्मा रवि शर्मा नारायण कीर आदि उपस्थित थे।