BREAKING NEWS
KHABAR : स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा.. <<     KHABAR : स्वच्छता अभियान के तहत किया एक घंटा.. <<     KHABAR : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर.. <<     KHABAR : अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर.. <<     BIG NEWS : राममय हुआ नीमच, निकली भव्य कलश यात्रा,.. <<     KHABAR : 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन, अगले बरस तू.. <<     NEWS : मृत वानर का हिन्दू रीती रिवाज़ से किया.. <<     BREAKING: मुरैना जिले से बड़ी खबर, विनायक बायो.. <<     NEWS : भवानीमंडी पुलिस की कार्यवाई, 3 जुआ खेलने.. <<     KHABAR : 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' सफाई में जुटा.. <<     VIDEO NEWS: अक्टूबर की पहली तारीख को सोना-चांदी.. <<     VIDEO NEWS: #विधानसभा चुनाव के टिकट दिए जाने पर ये.. <<     VIDEO: इस योजना के तहत आधे शुल्क में दी जाएगी.. <<     BIG VIDEO : श्रीराम कथा के पहले दिन नीमच आने पर दीदी.. <<     KHABAR : पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह.. <<     KHABAR : जनता शिवराज के झूठ को समझ चुकी है और आने.. <<     GYAPAN : सरवानिया महाराज में मुख्यमंत्री शिवराज.. <<     PM Kisan : करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगा तोहफा, इस.. <<     BIG REPORT : नगर पालिका परिषद नीमच ने गांधी जयंती के.. <<     BIG VIDEO : नीमच के प्राइवेट बस स्टैंड पर नपाध्यक्ष.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 21, 2023, 9:51 pm
BIG BREAKING: राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाही, 44 क्विंटल सहित ट्रक व स्कोर्पियो कार जप्त, बीजेपी नेता प्रकाश का नाम आया सामने, पढें एडिटर नवीन पाटीदार की रिपोर्ट

Share On:-

राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुवें ट्रक से 44 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया है साथ ही पायलेटिंग करती स्कोर्पियो कार को भी जप्त किया है वही ऐसा बताया जा रहा है कि डोडाचूरा मंदसौर जिले से भरा गया था जो जोधपुर जा रहा था वही चालक व साथी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोडाचूरा बालागुड़ा से भरा गया था वही बीजेपी समर्थक प्रकाश नामक तस्कर का नाम सामने आ रहा है अभी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है वही 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी बुग लाल व सीओ निम्बाहेड़ा आशीष कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी फूलचन्द के निर्देश पर शनिवार को हैडकांस्टेबल हरविन्दर सिह मय जाब्ता द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर की जा रही नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से आई एक स्कोर्पियो को रोकने का ईशारा किया गया। कार चालक व उसका साथी मोबाईलों पर बात करते हुए नाकाबन्दी स्थल से भगाने की कोशिश करने लगे। बेरियर लगा उन्हें रोका गया, उसी समय नीमच की तरफ से आ रहे एक टाटा एलपीटी ट्रक के चालक को स्कोर्पियो चालक ने ट्रक वापस घुमा भगा ले जाने का ईशारा किया। ट्रक चालक व खलासी ट्रक छोड़ भागने लगे, इन्हें भी टीम ने घेर कर पकड़ लिया। सूचना पर एसएचओ फूलचंद तुरन्त मौके पर आये।

ट्रक की तलाशी लेने पर डेयरी गोल्ड पशु आहार के भरे हुए कटटों के नीचे भरे काले रंग के कुल 221 प्लास्टिक के कट्टो में भरा मिला 4463 किलो 580 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया गया। स्कोर्पियो कार व ट्रक सवार तस्कर थाना लोहावट जिला जोधपुर हाल थाना नया शहर जिला बीकानेर निवासी ओमनाथ उर्फ भोपाल नाथ पुत्र कुशलनाथ नाथ (27), कोलू पाबूजी थाना लोहावट जिला जोधपुर निवासी जगदीश विश्नोई पुत्र हीराराम जांगू विश्नोई (30), थाना नोखा बीकानेर निवासी राजूराम उर्फ राजकुमार पुत्र तोलाराम (30) एवं थाना रानीवाड़ा जिला जालौर हाल थाना नोखा जिला बीकानेर निवासी राजेश कुमार पुत्र बाबू लाल (32) को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजिबद्व किया गया है। विस्तृत अनुसंधान जारी है। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:-थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचन्द, हैड कॉन्स्टेबल हरविन्दर सिह, कॉन्स्टेबल रतनसिंह, रमेश बिश्नोई, जगदीश बिश्नोई, झाबर मल, अमित कुमार, राकेश, ज्ञानप्रकाश, हेमन्त व सरियाराम।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE