शिवपुरी। जिले के गागोनी चक्क गांव की रहने वाली एक 26 वर्षीय विवाहिता के साथ उसके पति और सास ससुर ने बहुत ही बेरहमी के साथ मारपीट कर दी। जिसे आज गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आरोपी पति अपनी पत्नी की छोटी बहन को अपने साथ रखना चाहता था, जिसका विरोध करने पर पति ने पीड़िता के साथ मारपीट कर दी।
आपको बता दें कि इंदार थाना क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय विवाहिता पूजा जाटव अपने भाई की शादी में सम्मिलित होने के लिए अपने दोनों बच्चों और सास, ससुर, पति के साथ बदरवास थाना क्षेत्र के भासोड़ा गांव में पहुँची थी। शादी समारोह से वापस लौटते वक्त पीड़िता का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस पर उसके पति और सास ससुर ने उस को निर्वस्त्र कर बड़ी ही बेरहमी से लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। शुक्रवार की सुबह बेहोशी की अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।