मनासा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दाँतोली मे शनिवार की देर शाम जमीनी रास्ते के विवाद के चलते एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ घटक लिया।
मनासा शासकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार परिवारजन से खेत पर जाने के रास्ते की बात को लेकर आपसी विवाद हुवा जिसके कारण गुस्से में आकर शिवलाल पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 35 वर्ष ने जहरीला पदार्थ घटना लिया। जिसकी सूचना मोके पर मौजूद लोगों ने मनासा थाना 108 एम्बुलेंस को दी।
घटना के बाद उक्त व्यक्ति को तत्काल मनासा शासकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया डॉक्टर ने उपचार कर गंभीर हालत में थाना 108 एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया।