झालावाड़। जिले की पुलिस प्रशासन बड़े एक्शन में लगातार हो रही है बड़ी से बड़ी कार्रवाई। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर द्वारा जिले में अवैध कार्य की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में वृताधिकारी वृत गंगधार प्रेम कुमार पुलिस उप अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी पुलिस थाना उन्हेल महेंद्र यादव के सुपरविजन में राजेश शर्मा हेड कांस्टेबल द्वारा पुलिस टीम के द्वारा अवैध कार्यों की रोकथाम करते हुए मुलजिम गोपाल सिंह पुत्र शंकर सिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 30 साल निवासी बरखेड़ी थाना बडोद जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश, दशरथसिंह पुत्र नैनसिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 18 साल निवासी जेताखेड़ी थाना गंगधार जिला झालावाड़ राजस्थान को कल दिनांक 5 जून 2023 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 12 कागज के कार्टून जिनमें 576 पव्वे कांच शराब से भरे हुए एवं अवैध देशी मदिरा शराब के 3 कागज के कार्टून जिनमें 144 पव्वे कांच के शराब से भरे हुए एवं अवैध बियर पावर 10000 सुपर स्ट्रांग बियर के 5 कागज के कार्टून जिनमें 100 कैन बियर से भरे हुए एक शराब परिवहन के उपयोग में ली जा कर रही मारुति सुजुकी कंपनी की अल्टो कार जप्त करने में सफलता अर्जित की है।