नीमच। सिटी थाना अंतर्गत जवासा निवासी 30 वर्षीय सुनील पिता रमेश चंद्र दर्जी की लाश कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील रात को 1 बजे घर से निकल गया था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों के तलाश करने पर उसकी लाश सुबह 9 बजे जवासा चौराहा के रोडमल राठौड़ के कुए से मिली। कुएं में सुनील की लाश को बड़े भाई मनीष टेलर ने देखा। सुनील के चचेरे भाई पवन टेलर ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से तनावग्रस्त था।
बताया जा रहा है कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। शादीशुदा सुनील की 8 माह की बच्ची भी है।उसकी रेडीमेड की दुकान थी। मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए अपराह्न करीब 12: 20 बजे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गया है। नीमच सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।