BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन की पहल,.. <<     KHABAR : आशापुरा दरबार की संस्थापिका गीता माताजी.. <<     VIDEO NEWS: मुरैना श्योपुर लोकसभा से तीन दल मैदान.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मुंह बोला देवर और 23 साल की महिला, जब इस.. <<     REPORT : नीमच शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने.. <<     KHABAR : जिले का ग्राम मजिरिया और रात में तेंदुए की.. <<     VIDEO NEWS: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मिशन विश्व गुरु की जिला इकाई ने की.. <<     BIG NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में गठबंधन.. <<     BIG NEWS : राजस्थान का भवानीमंडी और काली अंधेरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव 2024- मतदान से पहले आज नीमच की.. <<     BIG REPORT : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले नीमच की.. <<     NEWS : जिला स्तरीय हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : भारतीय जनता पार्टी मंडल रतनगढ़-डीकेन में.. <<     KHABAR : वोटर स्लिप के साथ दिए जाएंगे पीले चावल, अब.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 22, 2023, 4:41 pm
NEWS : राशन डीलरो ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन, बोले- मांगे पूरी नहीं हुई तो 1 अगस्त से करेंगे राशन वितरण का सम्पूर्ण बहिष्कार, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर 

Share On:-

भवानीमंडी। उपखंड के राशन डीलरों की एक अति आवश्यक बैठक बांड्या बाग हनुमान जी के मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में राशन डीलरों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा हुई तथा विगत 6 माह से कमीशन राशि नहीं मिलने से परेशान होकर आगामी 1 अगस्त से राशन वितरण के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। पचपहाड़ तहसील अध्यक्ष किशोरीलाल पोरवाल तथा अन्य राशन डीलरों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में राशन डीलरों ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार द्वारा बजट घोषणा में समाज के प्रत्येक वर्ग व कर्मचारियों को दिल खोलकर सौगात दी गई लेकिन महंगाई के दौर में राशन डीलरों के कमीशन बढ़ोतरी के विषय में जरा भी विचार नहीं किया गया। जबकि प्रदेश के राशन डीलरों पिछले 4 वर्ष से मानदेय और कमीशन वृद्धि 200रूपए प्रति क्विंटल देने की मांग करते रहे, लेकिन हमारी वाजिब जायज मांग पर अभी तक विचार नहीं किया गया केंद्र सरकार द्वारा राशन डीलरों का कमीशन 20रूपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया लेकिन खाद्य विभाग द्वारा उसमें से भी 12रूपए प्रति क्विंटल की कटौती कर दी गई। जो डीलरों की सीट पर कुठाराघात है अतः12रूपए क्विंटल की कटौती को वापस लेते हुए 20रूपए दिए जाए । जनवरी 2023 के बाद से राशन डीलरों का कमीशन बकाया है आज 6 मार्च बीतने के बाद भी राशन डीलर को कमीशन नहीं मिलने के कारण राशन डीलर आर्थिक एवं मानसिक तौर  से प्रताड़ना झेल रहे हैं । और घर परिवार का पालन पोषण भी बहुत मुश्किल से हो रहा है । राज्य सरकार बजट घोषणा में अन्नपूर्णा फूड पैकिंग योजना के तहत लाभार्थियों को फूड पैकेट राशन डीलरों द्वारा वितरण करवाया जाना प्रभावित है जिसमें सहकारिता विभाग द्वारा जारी किया गया एक आदेशानुसार मात्र 4 रुपए प्रति टिकट देय होगा जो कि हम राशन डीलरों के लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि फूड पैकेट रखने के लिए हमें अतिरिक्त स्थान दुकान किराए पर लेनी होगी और उक्त कमीशन के अतिरिक्त दुकान का किराया भी दे नहीं हो पाएगा। इस कारण से राशन डीलरों को अतिरिक्त आमदनी की भी गुंजाइश नहीं होगी फूड पैकेट वितरण में कमीशन से 37रूपए प्रति राशन की किट दि जाए राशन डीलरों को देय गेहूं पर। चिजत की मांग लंबे समय से लंबित है उसको भी विचार किया जाए सहकारिता विभाग के आदेशानुसार अन्नपूर्णा कूटनीति योजना के तहत पोस मशीन में खाद्य सामग्री का एक फिंगर रिफाइंड खाद्य तेल का फिगर खाद्य सुरक्षा योजना गेहूं का एक फिंगर कुल 3 बार फिंगर लिए जाने का आदेश कर खाद विभाग को सुझाव दिया गया है। जिसके तहत राशन डीलरों उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो राशन डीलरों को कतई स्वीकार नहीं है यदि मांगो को लेकर राशन डीलरों ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम भवानीमंडी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त समस्याओं का 31 जुलाई 2023 तक निराकरण नहीं होने पर आगामी 1 अगस्त 2023 से राशन डीलरों द्वारा राशन सामग्री और कुछ पैकेट का बहिष्कार किया जाएगा उक्त समय सीमा पक्षात अभ्यर्थियों को होने वाली परेशानियों के लिए राज्य सरकार एवं स्वयं जिम्मेदार होगी सभी राशन डीलरों द्वारा मशीनें एकत्रित कर तहसील अध्यक्ष को सौंप दी गई है एक अगस्त 2023 से राशन वितरण का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE